Upcoming Web Sequence: वीकेंड को स्पेशल बनाने के लिए इस हफ्ते रिलीज होंगी ये वेब सीरीज, एंटरटेनमेंट का धमाल
इस शुक्रवार को ओटीटी पर रिलीज होगी यह वेब सीरीज
नई दिल्ली :
लोग अपने वीकेंड की प्लानिंग शुक्रवार से ही शुरू कर देते हैं. कुछ लोगों को पार्टी करना पसंद होता है तो कुछ घर में बैठकर वेब सीरीज देखना एंजॉय करते हैं. यही वजह है कि इस वीकेंड ओटीटी पर आपके एंटरटेनमेंट के लिए कुछ बेहतरीन वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. क्राइम, ड्रामा और थ्रिलर पर बेस्ड ये सीरीज़ आपका फुल ऑन एंटरटेनमेंट करेंगी. तो आइए नजर डालते हैं 4 फरवरी को नेटफ्लिक्स, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, सोनी लिव और अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली वेब सीरीज और उनकी इंटरेस्टिंग कहानियों पर…
1. द ग्रेट इंडियन मर्डर (The sizable indian murdur)
OTT प्लेटफॉर्म- Disney+ Hotstar
हॉटस्टार स्पेशल में एक और इंटरेस्टिंग वेब सीरीज जुड़ने जा रही है जिसका नाम है ‘द ग्रेट इंडियन मर्डर’. कई मशहूर हिंदी फिल्म को डायरेक्ट कर चुके तिग्मांशु धूलिया इस वेब सीरीज के डायरेक्टर हैं और इसमें ऋचा चड्ढा लीड रोल में नजर आएंगी. ‘द ग्रेट इंडियन मर्डर’ एक न्यू ऐज मर्डर मिस्ट्री सीरीज है. इसमें रिचा चड्ढा डीजीपी सुधा भारद्वाज के किरदार में नजर आएंगी. उनके साथ सीबीआई अधिकारी सूरज यादव यानी प्रतीक गांधी मंत्री का किरदार निभा रहे आशुतोष राणा के बेटे की मौत की जांच करेंगे. आपको बता दें कि ये कहानी राइटर विकास स्वरूप के नॉवेल सिक्स सस्पेक्ट पर बेस्ड है.
2. रॉकेट बॉयज (Rocket boys)
OTT प्लेटफॉर्म – Sony Liv
इस वीक सोनी लिव पर सबसे बड़ी और मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज 4 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. इस वेब सीरीज का नाम है ‘रॉकेट बॉयज’. इस वेब सीरीज में डॉ होमी जहांगीर भाभा और विक्रम साराभाई की कहानी दिखाई जाएगी. ये वेब सीरीज डॉ होमी जे भाभा और विक्रम साराभाई की महान खोज के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी.
3. स्वीट मैग्नोलियास 2 (Candy Magnolias 2)
OTT प्लेटफॉर्म- Netflix
‘स्वीट मैग्नोलियास सीजन 2’ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम के लिए बिल्कुल तैयार है. इस वेब सीरीज का दूसरा सीजन 4 फरवरी 2022 को रिलीज होगा. दूसरे सीजन का ट्रेलर इसी महीने रिलीज किया गया था. सीरीज़ के ट्रेलर को ऑडियंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस वेब सीरीज़ का पहला सीज़न मई 2020 में रिलीज किया गया था. ये सीरीज शेरिल वुड्स के उपन्यास पर आधारित है. सीरीज की कहानी मैडी, हेलेन और डाना नाम के तीन सबसे अच्छे दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है. सभी बचपन से दोस्त हैं और प्यार, करियर और परिवार के बीच जूझ रहे हैं.
4. रीचर (Reacher Seasaon1)
OTT प्लेटफॉर्म – Amazon High video
रीचर 4 फरवरी 2022 से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस सीरीज में एलन रिचसन मुख्य भूमिका में हैं, ली चाइल्ड की किताब किलिंग फ्लोर पर ये वेब सीरीज बेस्ड है.
ओटीटी पर 4 फरवरी को यह फिल्में होंगी रिलीज
इसके अलावा इस हफ्ते आप आकाश भाटिया निर्देशित तापसी पन्नू की फिल्म लूप लपेटा देख पाएंगे जो नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकेगी. यही नहीं प्यार और रिश्ते पर आधारित फिल्म ‘थ्रू मॉय विंडो भी नेटफ्लिक्स पर नेटीजेंस के लिए रिलीज होने को तैयार है.
Richa Chadha ने कहा- NRI प्रेम कहानियों का दौर गया, महंगाई से पड़ता है फर्क