AAJ TAK

Rishabh Pant: 40 दिन बाद पैरों पर खड़े हुए ऋषभ पंत, छोटी नोट लिखकर फैंस को दे दी बड़ी सीख

Last Updated:

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक्सीडेंट के बाद तेजी से रिकवर कर रहे हैं।


भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एक्सीडेंट के बाद तेजी से रिकवर कर रहे हैं। दुनिया भर के क्रिकेट फैंस पंत को जल्द से जल्द मैदान पर देखना चाहते हैं। इसी बीच पंत के फैंस के लिए एक राहत देने वाली तस्वीर सामने आई है, जिसमें ऋषभ बैसाखी के सहारे चलते हुए दिख रहे हैं।  

ऋषभ पंत ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो बैसाखी के सहारे कदम बढ़ाते हुए दिख रहे हैं। भीषण हादसे से गुजरे पंत अब अपने पैरों पर खड़े हो चुके हैं और एक-एक कदम आगे बढ़ा रहे हैं। पंत की ये तस्वीर उनके हौसलों के साथ फैंस की उम्मीद को भी बढ़ा रही है। 

हादसे के करीब 40 दिनों बाद पंत अपने पैरों पर खड़े हैं। लेकिन पंत को मैदान पर वापस देखने का फैंस का सपना पूरा होने में अभी वक्त लगेगा। ऋषभ ने जो तस्वीर ट्वीट की है, उसमें उनके एक पैर में पलस्तर बंधा हुआ है और वह बैसाखी के सहारे कदम बढ़ा रहे हैं। 

पंत ने तस्वीर को ट्वीट करते हुए एक कैप्शन लिखा है ‘One step forward, One step stronger, One step better’ जिसका अर्थ है, एक कदम आगे, एक कदम मजबूत और एक कदम बेहतर। पंत का कैप्शन बताता है कि वो मैदान जल्द से जल्द वापसी करना चाहते हैं। 

क्या पंत खेल पाएंगे वर्ल्ड कप 2023?

पंत ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने फैंस, बीसीसीआई, साथी खिलाड़ी, जय शाह और जिन दो लड़कों (निशु-रजत) ने उनकी जान बचाई थी, उनका शुक्रिया अदा किया था। डॉक्टर्स की अपडेट आने के बाद अब लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि क्या पंत आने वाले वनडे वर्ल्ड कप तक फिट होकर टीम का हिस्सा बन सकते हैं? डॉक्टरों का मानना है कि अगर सब ठीक रहा तो ऋषभ 2 महीने में अपना रिहैब शुरू कर सकते हैं और अगर ऐसा होता है तो उनके 2023 में होने वाले वनडे विश्वकप खेलने की उम्मीदें बढ़ जाएंगी। क्योंकि वर्ल्डकप अक्टूबर-नवंबर में होना है। तो ऐसे में सबकुछ उनके रिहैब पर निर्भर करेगा कि वह कब तक वापसी करेंगे।

I would per chance perhaps furthermore just no longer were able to thank every person in my idea, but I bear to acknowledge these two heroes who helped me in some unspecified time in the future of my accident and ensured I got to the neatly being facility safely. Rajat Kumar & Nishu Kumar, Thank you. I’m going to be and not utilizing a end in sight grateful and indebted 🙏♥️ pic.twitter.com/iUcg2tazIS

— Rishabh Pant (@RishabhPant17) January 16, 2023

ऋषभ पंत का एक्सीडेंट

30 दिसंबर को ऋषभ पंत नया साल मनाने और अपनी मां को सरप्राइज देने के लिए देहरादून जा रहे थे। कार में अकेला होने की वजह से पंत को नींद की झपकी आ गई और उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। डिवाइडर से कार टकराने के दौरान कार की स्पीड काभी तेज थी जिसकी वजह से एक्सीडेंट भी काफी भयानक हुआ। सड़क हादसे के बाद वहां के दो लड़कों (निशु-रजत) ने उनको देहरादून के “मैक्स अस्पताल” में भर्ती कराया और फिर वहां से उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में शिफ्ट किया गया। ऋषभ पंत आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स टीम का न तो हिस्सा रहेंगे और न ही दिल्ली का कप्तानी कर पाएंगे। 

इसे भी पढ़ें: Rishabh Pant Health Update: ऋषभ पंत की चोट पर आया बड़ा अपडेट, जानिए क्या बोले डॉक्टर्स

First Printed:

Related Articles

Back to top button