AAJ TAK

Rewa: मंदिर के गुंबज से टकराकर प्लेन के उड़े चीथड़े, दुर्घटना में सीनियर पायलट की मौत

Closing Updated:

रीवा (Rewa) के चोरहटा थाना क्षेत्र के उमरी गांव में देर रात एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां पर मंदिर के गुंबज से टकरा कर प्लेन क्रैश हो गया है।

रीवा (Rewa) के चोरहटा थाना क्षेत्र के उमरी गांव में देर रात एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां पर मंदिर के गुंबज से टकरा कर प्राइवेट ट्रेनी प्लेन क्रैश हो गया है। प्लेन में मौजूद सीनियर पायलट और ट्रेनी पायलट गंभीर रुप से घायल हो गए जिन्हे उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पर उपचार के दौरान सीनियर पायलट की मौत हो गई। यह प्लेन पाल्टन प्रशिक्षण कम्पनी का बताया जा रहा है फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

 यह घटना देर रात 12 से 1 बजे के बीच की बताई जा रही है। बताया जा रहा है की चोरहटा हवाई पट्टी से यह प्लेन उड़ा था। जिसके बाद घने कोहरे के चलते यह प्लेन नीचे ही रह गया और एक आम के पेड़ में टकराने के बाद मंदिर के गुंबद से जा टकराया और क्रैश हो गया। प्लेन से भीषण टक्कर के बाद मंदिर का गुंबज टूटकर चकनाचूर हो गया। 

हम यहां स्थिति का निरीक्षण कर उसका उपाय करने के लिए कार्रवाई कर रहे हैं। कुछ क्षेत्रों में नीचे से पानी आने की वजह से दरारें आई हैं। मकानों और सड़कों पर जो दरारें आई हैं, उनका आकलन किया जा रहा है: सुशील कुमार, डिविजनल कमिश्नर, गढ़वाल डिवीजन, जोशीमठ pic.twitter.com/J9oEUxisCf

— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 6, 2023



गनीमत रही की प्लेन की टक्कर मंदिर से हुई। अगर यह मंदिर से न टकराकर कहीं और टकराता तो बड़ा हादसा हो सकता था। मंदिर के आस पास काफी घर बने हुए थे। वहां पर बने घरों से प्लेन टकराता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था और कई लोगों की जाने भी जा सकती थी। 

जैसे ही इस घटना की जानकारी पुलिस को लगी वैसे ही बचाव कार्य के लिए पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों का काफी जमावड़ा लग गया। घटनास्थल पर काफी भीड़  मौके पर इकट्ठा हो गई। प्लेन मंदिर के गुंबज से इतनी जोर से भिड़ा की उसके परखच्चे उड़ गए।

दोनो घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल भेजा गया था जहां पर उपचार के दौरान सीनियर पायलट की मौत हो गई जबकि प्रशिक्षु पायलट की हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है और मृतक पायलट और घायल प्रशिक्षु के बारे में पता लगाने के साथ ही इस बात का प्रयास कर रही है की इस घटना के पीछे की वजह घना कोहरा था यह फिर किसी और वजह से यह हादसा हुआ।

यह भी पढ़ें: Viral Video: SHO ने महिला को मारे थप्पड़, AAP विधायक ने वीडियो शेयर कर पूछा- ‘क्या ऐसे महिलाओं को सुरक्षा देगी दिल्ली पुलिस?’

Related Articles

Back to top button