AAJ TAK

Mahashivratri पर शिवभक्ति के रंग में डूबी नजर आईं Sara Ali Khan, Photos Viral

Last Updated:

Sara Ali Khan: महाशिवरात्रि के पावन मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान शिवभक्ति के रंग में डूबी नजर आईं। जिसके बाद उनकी फोटोज जमकर वायरल हो रही हैं।


Sara Ali Khan: देशभर में 18 फरवरी को महाशिवरात्रि (Mahashivratri) की धूम देखने को मिली जहां भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। बी-टाउन भी किसी से पीछे नहीं रहा। तमाम सेलिब्रिटीज भी शिवरात्रि मनाते नजर आए। इसी कड़ी में बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) का नाम भी जुड़ गया है। शिवरात्रि के मौके पर उन्होंने केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) की पुरानी शिव भक्ति की तस्वीरें साझा कीं। 

सारा ने भगवान शिव के दर्शन की तस्वीरें शिवरात्रि के मौके पर ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा करते हुए भोलेनाथ का जयकारा लगाया है। सारा ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘जय भोलेनाथ’। तमाम यूजर उनकी फ़ोटो पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

दरअसल, सारा अली खान ने महाशिवरात्रि के मौके पर कई तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें एक्ट्रेस भक्ति के रंग में डूबी नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने केदारनाथ, ओंकारेश्वर, उज्जैन के महाकाल मंदिर समेत तमाम जगहों से तस्वीरें शेयर की हैं। जिसे देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि वो पूरी तरह शिव भक्त हैं। एक्ट्रेस की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं। 

तस्वीरों पर आईं मिली-जुली प्रतिक्रिया

सारा की इन तस्वीरों पर उनके फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं। इसके साथ ही कमेंट सेक्शन में उनकी तारीफ कर रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जो उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।  

एक यूजर ने लिखा-  ‘आप इस महाशिवरात्रि में बहुत ही प्रिय लग रहे हो।’ दूसरे यूजर ने लिखा- ‘जमीन से जुड़ी हुई लड़की… सारा अली खान।’ एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘लव यू सारा अली खान।’ 

एक यूजर ने लिखा- ‘सारा खान नाम होने से कोई मुस्लिम नहीं होती.. इस्लाम का पालन भी करना चाहिए।’ वहीं एक और यूजर ने लिखा- ‘एक मुस्लिम ऐसा कैसे कर सकता है।’ 

बता दें कि इससे पहले भी सारा अपनी मां अमृता सिंह के साथ मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंची चुकी है। इससे पहले भी उन्होंने कई बार तस्वीरें साझा की है जो कि जमकर वायरल हुई हैं। 

यह भी पढ़ें: माथे पर भस्म, हाथ में जल का लोटा लिए अजय देवगन ने शेयर की ‘Bholaa’ की फोटो, हुई तारीफ

First Revealed:

Related Articles

Back to top button