Jasprit Bumrah: श्रीलंका के खिलाफ ODI सीरीज से बाहर हुए बुमराह तो फैंस का फूटा गुस्सा, बोले
Closing Updated:
Jasprit Bumrah Ruled Out From Ind vs SL ODI Assortment: श्रीलंका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है।
Jasprit Bumrah Ruled Out From Ind vs SL ODI Assortment: श्रीलंका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। करोड़ों भारतीय फैंस लंबे समय से क्रिकेट एक्शन से दूर चल रहे भारतीय प्रीमियम फास्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। लेकिन वनडे शृंखला शुरू होने से ठीक दो पहले पहले उन प्रशंसकों का दिल टूट गया है।
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह श्रीलंका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अनुसार, तेज गेंदबाज को चोट से उबरने के लिए और समय चाहिए।
जसप्रीत बुमराह वनडे सीरीज से बाहर, फैंस का फूटा गुस्सा
जसप्रीत बुमराह को पिछले साल सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान पीठ में चोट लग गई थी। जिसके बाद वो ICC T20 विश्व कप, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश में सीमित ओवरों की श्रृंखला से चूक गए। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले फैंस को उम्मीद थी कि वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जोरदार वापसी करेंगे, लेकिन बीसीसीआई की इस अपडेट के बाद वो बेहद नाराज हुए और सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करने लगे।
सोशल मीडिया पर फैंस ने श्रीलंका सीरीज से बुमराह के बाहर होने की वजह आईपीएल को बताया। कई लोगों का मानना है कि मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज आईपीएल से पहले कोई रिस्क नहीं लेना चाहते और इस टूर्नामेंट के आते ही वो पूरी तरह फिट हो जाएंगे।
Bumrah declared unfit once more? IPL ke liye real in time ready hoga.
— Mayank (@fab_mayank) January 9, 2023
Bumrah declared unfit once more? IPL ke liye real in time ready hoga.
— Mayank (@fab_mayank) January 9, 2023
December 27th – BCCI announces the personnel for the SL sequence without Bumrah.
January third – BCCI confirms NCA declared Bumrah is match for the ODI sequence.
January 9th – BCCI says Bumrah is dominated out of the ODI sequence as he needs extra time to plot bowling resilience.
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 9, 2023
बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद अब भारतीय टीम वनडे शृंखला खेलने के लिए तैयार है। तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच 10 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: ‘सचिन-कोहली से ज्यादा ये खिलाड़ी है खास’, टीम इंडिया के किस खिलाड़ी के मुरीद हुए कपिल देव? दे दिया बड़ा बयान