‘हम मुंह खोल दें तो सुनामी आ जाए’… खिलाड़ियों के आरोपों पर Brij Bhushan Sharan Singh ने दिया जवाब
Final Updated:
भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India) अब खुद कुश्ती का अखाड़ा बन गया है। देश का मान बढ़ाने वाले दिग्गज पहलवानों और कुश्ती महासंघ के बीच ‘दंगल’ ने बड़ा रूप ले लिया है।
भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India) अब खुद कुश्ती का अखाड़ा बन गया है। देश का मान बढ़ाने वाले दिग्गज पहलवानों और कुश्ती महासंघ के बीच ‘दंगल’ ने बड़ा रूप ले लिया है। कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ खिलाड़ियों के आरोपों की लिस्ट लंबी होती जा रही है। इस पर अब बृजभूषण शरण सिंह ने जवाब देते हुए बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि अगर वो मुंह खोल देंगे तो सुनामी आ जाएगी। इसी के साथ बृजभूषण ने शाम 5 बजे के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासे करने की बात कही है।
भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने रिपब्लिक भारत के सवालों से बचने की कोशिश की।बृजभूषण शरण सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर उनकी बात होने के सवाल पर कहा, ‘मेरी किसी से कोई बात नहीं हुई है, ना मेरी गृह मंत्री से बात हुई है और ना ही खेलमंत्री से कोई बात हुई है।’
हम मुंह खोल दें तो सुनामी आ जाएगी- बृजभूषण
बृजभूषण ने कहा कि वो आज एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। शाम 5 बजे के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी।’ हमने मुंह खोला तो भूचाल आ जाएगा’, विनेश फोगाट के इस बयान पर भी कुश्ती महासंघ अध्यक्ष ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा, ‘हम मुंह खोल दें तो सुनामी आ जाएगी।
अंशु मलिक के आरोपों पर बृजभूषण का जवाब
बुल्गारिया में एक ही होटल में महिला और पुरुष खिलाड़ियों को ठहराने के आरोपों पर बृजभूषण ने कहा, ‘ठहरने की व्यवस्था आयोजकों द्वारा की जाती है और प्रत्येक देश की टीम को एक अलग स्थान पर रखा जाता है। जिस (महिला) पहलवान ने आरोप लगाया था कि दरवाजा खुला था, वह उस टूर्नामेंट में नहीं थी।’
मैं विदेश नहीं भागा हूं- बृजभूषण
खिलाड़ियों से बात करने के सवाल पर बृजभूषण ने कहा कि जब उन्होंने बम दाग दिया है तो उनसे बात करने का कोई मतलब नहीं है। धरने पर सिर्फ 3 प्रतिशत खिलाड़ी हैं, जबकि बाकी के खिलाड़ी उनके साथ हैं। इस दौरान विदेश भागने के दावों पर बृजभूषण ने कहा,
आपके बीच उपस्थित होकर मैंने ये सबूत दे दिया है कि मैं विदेश नहीं भागा हूं। मैं 3 दिन तक अभी गोंडा के नंदिनीनगर में ही रहूंगा।
यह भी पढ़ें: अंदर से कैसी होगी नई संसद? लोकसभा और राज्यसभा की पहली तस्वीर सामने आई
First Printed: