‘हड्डियां मत तुड़वा लेना…’; Umran Malik ने 155 की स्पीड से फेंकी गेंद तो फैंस को याद आई Shoaib Akhtar की बात, जमकर किया ट्रोल
Closing Updated:
Umran Malik Velocity: श्रीलंका के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज में टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) अपनी रफ्तार से धमाल मचा रहे हैं।
Umran Malik Velocity: श्रीलंका के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज में टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) अपनी रफ्तार से धमाल मचा रहे हैं। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में जम्मू के बॉलर ने 155 किमी की स्पीड (Umran Malik Fastest Ball) से गेंद फेंककर सबको हैरान कर दिया।
भारत-श्रीलंका टी20 मैच में अपनी रफ्तार से विरोधी बल्लेबाजों के नाक में दम करने वाले उमरान मलिक की स्पीड को देखकर सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस बेहद खुश हैं। इस बीच प्रशंसकों ने शोएब अख्तर की उस बयान को शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘उमरान मलिक को मेरा रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अपनी हड्डियां तुड़वानी पड़ेगी।’
उमरान मलिक की स्पीड देख फैंस ने शोएब अख्तर को किया ट्रोल
बता दें कि हाल ही में रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने उमरान मलिक के बारे में बातचीत करते हुए कहा था कि वो एक बेहतरीन बॉलर हैं और वो उनकी गति से काफी प्रभावित हैं, लेकिन मेरा रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उन्हें अपनी हड्डियां तुड़वानी पड़ सकती है। अब जब उमरान मलिक ने 155 की रफ्तार से गेंद फेंकी है तो फैंस सोशल मीडिया पर शोएब अख्तर को ट्रोल कर रहे हैं और साथ ही बोल रहे हैं कि बहुत जल्द जम्मू के गेंदबाज उनका रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में उमरान मलिक ने भारत की जीत में अहम योगदान दिया। उन्होंने 2 अहम विकेट हासिल किए, इस दौरान उन्होंने अपने स्पेल की अंतिम गेंद को 155 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से डालकर सनसनी मचा दी।
भारतीय टीम: इशान किशन (w), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (c), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, रुतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर
First Printed: