AAJ TAK

सिर्फ 19 हजार रुपये में Royal Enfield Bullet 350! वायरल हुए इस बिल ने लोगों को किया हैरान; देखें Viral Photo

Last Updated:

Bullet Impress in 1986 : सोशल मीडिया पर एक बिल वायरल हो रहा है। लेकिन ये बिल किसी साइकिल या रेस्टोरेंट का नहीं है, ये बिल बुलेट का है।


Bullet Impress in 1986 : इंटरनेट पर अक्सर तरह-तरह के वीडियो वायरल और कभी कुछ तस्वीरें हो रहे हैं। कुछ दिन पहले 1985 का एक होटल का बिल वायरल हुआ था। फिर 1937 में एक साइकिल का बिल वायरल हुआ। इस बिल को देखकर लोग काफी हैरान भी हुए थे। देखा गया कि इन बीलों को लेकर काफी चर्चा हो रही थी। वहीं हाल ही में एकबार फिर सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही बिल वायरल हो रहा है। लेकिन ये बिल किसी साइकिल या रेस्टोरेंट का नहीं है, ये बिल बुलेट का है। वायरल हो रहे इस बिल ने बुलेट प्रेमियों को हैरत में डाल दिया है।

आज भी जब फट-फट की आवाज सुनाई देती है तो कई लोगों की निगाहें उस आवाज की तरफ ही टिक जाती हैं। स्पोर्ट्स बाइक्स के मौजूदा दौर में भी बुलेट ने अपना अलग अस्तित्व बनाए रखा है। फिलहाल बुलेट की बाजार में कीमत डेढ़ से दो लाख के करीब है। कई युवा जब बाइक खरीदने की सोचते हैं तो उनकी पहली पसंद बुलेट ही होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं? 20 से 25 साल पहले इसी बुलेट की कीमत क्या थी? करीब 37 साल पहले यानी 1986 में आज की 19 हजार रुपए की बुलेट 10 रुपए में मिलती थी।

हैना ये हैरानी की बात, जो बुलेट लाखों लोगों की पसंद है वो उस टाइम में मात्र 19 हजार रुपये में उपलब्ध थी। अगर आपको अब भी यकीन नहीं हो रहा है तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस बिल को देख लीजिए। इसमें लिखा है कि बुलेट 350cc की कीमत केवल 18,700 रुपये है। इस बीच, बाजार में ‘रॉयल ​​एनफील्ड बुलेट 350 सीसी’ की शुरुआती कीमत 1।60 लाख रुपये है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह बिल 23 जनवरी 1986 का है। साथ ही यह बिल झारखंड के कोठारी बाजार का बताया जा रहा है। बिल पर लिखी जानकारी के मुताबिक, 1986 में ‘रॉयल ​​एनफील्ड बुलेट 350 सीसी’ की ऑन रोड कीमत 18,800 रुपये थी। इसे डिस्काउंट के साथ 18,700 रुपये में बेचा गया था।

बुलेट के इस बिल की तस्वीर इंस्टाग्राम पेज Royalenfield_4567k पर 13 दिसंबर को पोस्ट की गई थी। वहीं इस पोस्ट को अब तक 60 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। यूजर्स ने इस पर खूब प्रतिक्रिया भी दी है। 

इसे भी पढ़ें : कंझावला मामला : प्राथमिकी के अनुसार घटना के कुछ ही घंटों पहले आरोपियों ने किसी से कार उधार ली थी

First Published:

Related Articles

Back to top button