शुभमन गिल ने किया वो काम जो आज तक कोहली-रोहित भी नहीं कर सके, बाबर आजम की कर ली बराबरी
Final Updated:
India Vs Unique Zealand, Third ODI: इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी तीसरे वनडे में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने एक और शानदार पारी खेलकर बता दिया कि इस साल उन्हें रोकना आसान नहीं है।
India Vs Unique Zealand, Third ODI: इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी तीसरे वनडे में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने एक और शानदार पारी खेलकर बता दिया कि इस साल उन्हें रोकना आसान नहीं है। हैदराबाद में हुए पहले मैच में दोहरा शतक जड़कर सनसनी मचाने वाले गिल ने आज 112 रनों की बेहतरीन पारी खेली। दाएं हाथ के ओपनर ने अपने ODI करियर का चौथा शतक बनाया।
शुभमन गिल इस साल की शुरुआत से ही धमाकेदार अंदाज में खेल रहे हैं। इस बीच उन्होंने एक ऐसा कारनामा कर दिया है जो टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी नहीं कर सके थे।
शुभमन गिल के नाम खास रिकॉर्ड
टीम इंडिया के उभरते हुए स्टार शुभमन गिल पिछले चार एकदिवसीय मैचों में से 3 में शतक जड़ चुके हैं जिसमें एक डबल सेंचुरी शामिल है। इसके साथ ही वो वनडे क्रिकेट इतिहास में 3 मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। इस मामले में उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की बराबरी की। शुभमन गिल इस सीरीज में 3 पारियों में 180 की औसत से 360 रन बना चुके हैं। इससे पहले बाबर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2016 में ये कारनामा किया था।
शुभमन गिल और रोहित शर्मा के शानदार शतक की बदौलत टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के सामने 386 रनों का विशाल टारगेट सेट किया। इसके जवाब में मेहमान टीम के ओपनर डेवोन कॉनवे ने बेहतरीन पारी खेली और अपनी टीम को मैच में बनाए रखा। उमरान मलिक की गेंद पर आउट होने से पहले बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 100 गेंदों पर 138 रनों की पारी खेली। आखिरी अपडेट मिलने तक न्यूजीलैंड ने 34 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 255 रन बना लिए हैं और उन्हें अभी भी जीत के लिए 131 रनों की दरकार है।
यह भी पढ़ें: IND Vs NZ: इंदौर में Rohit Sharma ने बल्ले से उगली आग तो खुश हुए Virat Kohli, वायरल हुआ दोनों का VIDEO