रिपब्लिक पर बोलीं बेसूध मां-रोटी का सहारा थी ‘बेटा’ अंजलि, आरोपियों को हो फांसी’
Final Updated:
रिपब्लिक भारत से खास बातचीत में अंजलि की मां ने बताया कि ’20 साल की उनकी इस बेटी के कंधों पर पूरे घर की जिम्मेदारी थी।
दिल्ली के कंझावला इलाके में कार से 13 किमी तक घसीटकर मौत के घाट उतारी गई 20 वर्षीय अंजलि के पार्थिव शरीर का मंगलवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। शवयात्रा में भारी पुलिसबल मौजूद था। जिस एंबुलेंस में अंजलि का शव था उसके उपर ‘अंजलि को इंसाफ दो’ के बैनर लगे हुए थे। इस दौरान अंतिम संस्कार में शामिल लोग आरोपियों को फांसी देने की मांग करते दिखे। वहीं बीच रिपब्लिक भारत ने अंजलि की मां से एक्सक्लूसिव बातचीत की। अंजलि की मां ने जो कुछ भी बताया वो बहुत मार्मिक है।
‘मेरी दोनों किडनी खराब, पूरे घरभर का पेट पालती थी अंजलि’
रिपब्लिक भारत से खास बातचीत में अंजलि की मां ने बताया कि ’20 साल की उनकी इस बेटी के कंधों पर पूरे घर की जिम्मेदारी थी। घर में अंजलि के अलावा कोई और कमाने वाला नहीं है।’ अंजलि की मां ने बताया कि उनकी दोनों किडनी खराब है और उनके इलाज की जिम्मेदारी भी अंजलि की ही थी। उन्होंने बताया ‘घर में चार बहनें और दो छोटे भाई हैं। खुद का भी घर नहीं है। अंजलि होश संभालने के बाद से घर चलाने के लिए इवेंट कंपनी नौकरी करने लगी थी। काम पर जाने के लिए उसने लोन लेकर अपने लिए एक स्कूटी खरीदी थी। अंजलि बेटी नहीं बेटा थी।’
इसे भी पढ़ें- Delhi Fear: होटल, लड़की, सहेली और मौत की पहेली… जानिए रूम नंबर 102 में क्या-क्या हुआ
‘जल्द से जल्द हो आरोपियों फांसी’
अंजलि की मां ने कहा ‘उसका एक्सीडेंट इतना दर्दनाक हुआ। आरोपियों के पैर भी टायर में बांधकर घुमाया जाए तब उन्हें पता चलेगा। आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी होनी चाहिए। इसके लिए एक दो साल का वक्त नहीं 24 घंटे के अंदर फांसी होनी चाहिए।’
‘अंजलि ने दो बहनों की शादी की’
इस घटना से अंजलि के पड़ोसी भी सदमे में हैं। अंजलि के पड़ोसियों ने कहा कि वह एक अच्छी लड़की थी। वही परिवार का देखभाल करती थी। एक पड़ोसी ने कहा, “उसने दो बहनों की शादी कर दी। वह अपने भाइयों की पढ़ाई की फीस भर रही थी। उसने अपने पूरे परिवार की देखभाल की।” अंजलि को कमाई शुरू करने के लिए स्कूल छोड़ना पड़ा। उसने एक सैलून में नौकरी शुरू की और साथ ही शादियों में एक सहायक के रूप में काम करने लगी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं
स्पेशल CP लॉ एंड ऑर्डर, सागर प्रीत हुड्डा ने मृतक लड़की की पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Delhi Accident Post Mortem Characterize) के बारे में प्रेस कांफ्रेंस के जरिए बताया कि ‘सुल्तानपुरी केस में आज पोस्टमार्टम की अस्थायी रिपोर्ट हमें मिली है। रिपोर्ट के हिसाब से मृत्यु चोटों और शरीर को खीचनें के कारण हुई है। रेप की पुष्टी नहीं हुई है। पोस्टमार्टम की फाइनल रिपोर्ट हमें जल्द मिलेगी।”
क्या है पूरा मामला
नए साल की रात स्कूटी सवार युवती को टक्कर मारने के बाद कार सवार पांच आरोपी उसे 4 किलोमीटर तक घसीटते रहे। परिवार हत्या से पहले रेप और निर्भया जैसी क्रूरता का आरोप लगा रही है। वहीं, पुलिस ने दुर्घटना और गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
दीपक खन्ना (26)
अमित खन्ना (25)
कृष्ण (27)
मिथुन (26)
मनोज मित्तल (27)
First Published: