AAJ TAK

योगी के धड़ाधड़ एक्शन से बढ़ गई है अतीक के दिल की धड़कन, गुहार लगाई

Final Updated:

गुजरात की साबरमती जेल में बंद पूर्व सांसद और बाहुबली अतीक अहमद ने सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई है कि उसका ट्रांसफर यूपी के जेल में न किया जाए।

गुजरात की साबरमती जेल में बंद पूर्व सांसद और बाहुबली अतीक अहमद ने सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई है कि उसका ट्रांसफर यूपी के जेल में न किया जाए। अतीक अहमद के वकील की ओर से सुप्रीम कोर्ट याचिका दायर की गई है। याचिका में अतीक अहमद का अहमदाबाद जेल से यूपी की जेल में ट्रांसफर का विरोध किया गया है। 

याचिका में अतीक के फर्जी एनकाउंटर की आशंका जताई गई है। याचिका  में कहा गया है कि यदि अतीक को अहमदाबाद से यूपी लाया जाए तो सेंट्रल फोर्स की सुरक्षा में लाया जाए। अतीक काफी समय से गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। 

गाड़ी पलट जाए तो कोई आश्चर्य नहीं: सुब्रत पाठक

इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के कन्नौज से लोकसभा सांसद सुब्रत पाठक का एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा- उत्तर प्रदेश पुलिस की सुरक्षा में उमेश पाल सहित पुलिस सुरक्षाकर्मी की हत्या सीधे उत्तर प्रदेश की सरकार पर हमला है याद रखो जब विकास दुबे नहीं बचा तो इन दुर्दांतों का क्या होगा ये बताने की आवश्यकता नहीं है और अब यदि गाड़ी अतीक की भी पलट जाय तो मुझे कोई आश्चर्य नहीं होगा।”

उत्तर प्रदेश पुलिस की सुरक्षा में उमेश पाल सहित पुलिस सुरक्षाकर्मी की हत्या सीधे उत्तर प्रदेश की सरकार पर हमला है याद रखो जब विकास दुबे नहीं बचा तो इन दुर्दांतों का क्या होगा ये बताने की आवश्यकता नहीं है , और अब यदि गाड़ी अतीक की भी पलट जाय तो मुझे कोई आश्चर्य नहीं होगा ।

— Subrat Pathak (@SubratPathak12) March 1, 2023

अपराधी सतर्क रहें, गाड़ी कभी भी पलट सकती है: जेपीएस राठौर 

उत्तर प्रदेश सरकार में सहाकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड पर बोलते हुए कहा- “अपराधी सतर्क रहें, गाड़ी कभी भी पलट सकती है।” उन्होंने कहा कि “यदि अपराधी पकड़ जाए तो ज्यादा हाय-तौबा न मचाएं। माफिया को मिट्टी में मिलाने का काम शुरू हो चुका है, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।”

#WATCH माफियाओं के ठिकानों पर पुलिस के द्वारा दबिश दी जा रही है। इनको पाताल लोक से भी खोज कर लाएंगे। जब ये पकड़े जाएं तो गाड़ी में बैठते समय हाय तोबा न करें, ड्राइवर असंतुलित होकर गाड़ी पलट न जाए: उ.प्र. सरकार में मंत्री जे.पी.एस. राठौर pic.twitter.com/lYjTNQpysX

— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 1, 2023

एक्शन में सीएम योगी का बुलडोजर

प्रयागराज शूटआउट के बाद से उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार एक्शन में है। शूटआउट के आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी और एनकाउंटर एक्शन के बाद, अब सीएम योगी ने अगला प्रहार प्रयागराज में अतीक अहमद के करीबियों पर किया है। माफिया के खिलाफ ‘डबल अटैक’ को शुरू करते हुए सीएम योगी का बुल्डोजर एक्शन में आ गए हैं। 

बुधवार सुबह प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम अतीक अहमद की पत्नी और माफिया के करीबी जफर अहमद के प्रयागराज स्थित घर पर पहुंचे और बुलडोजर एक्शन भी शुरू कर दिया गया। बुलडोजर एक्शन के दौरान इस घर से विदेशी हथियार भी बरामद किए गए। आरोप है कि यह घर अवैध रूप से अतिक्रमण करके बनाया गया है। और ये घर अतीक अहमद के करीबी जफर अहमद के नाम पर बना है।

इसे भी पढ़ें: ‘मिट्टी में मिलाने पहुंचा बुल्डोजर’! उमेश पाल केस में एनकाउंटर के बाद सीएम योगी के नए एक्शन ने खींचा ध्यान

Related Articles

Back to top button