दिल्ली में कोविड-19 के पांच नये मामले सामने आये, एक व्यक्ति की मौत
Final Updated:
दिल्ली में कोविड-19 के पांच नये मामले सामने आए हैं जबकि संक्रमण दर 0.19 प्रतिशत दर्ज की गई है।
दिल्ली में कोविड-19 के पांच नये मामले सामने आए हैं जबकि संक्रमण दर 0.19 प्रतिशत दर्ज की गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को साझा किए गए आंकड़े से मिली। साथ ही संक्रमण से एक मरीज की मृत्यु भी हुई है।
कोविड-19 के इन नये मामलों के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में सामने आये कुल मामले बढ़कर 2,007,102 हो गए हैं, जबकि मृतकों की संख्या 26,520 पहुंच गयी है।
एक दिन पहले कुल 2,642 नमूनों की जांच की गई थी। सत्रह मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं जबकि 19 घरों में पृथकवास में हैं।
अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कई देशों में संक्रमण के मामलों में अचानक तेजी आने के बीच बृहस्पतिवार को एक आपात बैठक बुलाएंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार कोविड-19 स्थिति पर नजर रखे हुए है और मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को नमूनों की जीनोम अनुक्रमण सुनिश्चित करने और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक अन्य कदम उठाने का निर्देश दिया है।