टीम इंडिया की जीत के बाद Rahul Dravid ने ऐसा क्या पूछा कि ठहाका लगाकर हंसने लगे Suryakumar , BCCI ने शेयर किया Video
Last Up up to now:
स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार और कोच राहुल द्रविड़ की मजेदार बातचीत का एक वीडियो BCCI ने अपने Twitter पर शेयर किया है।
भारत के तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में शानदार शतक जड़ा। उनकी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच खत्म होने के बाद स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार और कोच राहुल द्रविड़ (Coach Rahul Dravid) की मजेदार बातचीत का एक वीडियो BCCI ने अपने Twitter पर शेयर किया है।
वीडियो में मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और सूर्यकुमार यादव बातचीत करते नजर आ रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में राहुल द्रविड़ ने सूर्या से कहते हैं कि “मुझे उम्मीद है कि तुमने मुझे बैटिंग करते हुए नहीं देखा होगा, इस पर सूर्या ने ठहाका लगाकर हंसते हुए कहा, ऐसा नहीं है।”
सूर्यकुमार यादव ने कहा कि “नहीं, मैंने आपकी काफी बैटिंग देखी है। बहुत कुछ सीखा है। मैंने जो पिछले साल और इस साल जो कुछ भी किया है, मैं अपने गेम को इंजॉय करता हूं। जब भी मैं बल्लेबाजी करने जाता हूं, मेरी कोशिश होती है कि खुद को ज्यादा से ज्यादा निखार सकूं।”
द्रविड़ ने सूर्या से उनकी डाइट और अनुशासन के बारे में भी पूछा। इस पर सूर्या ने कहा कि “मेरे पिता एक इंजीनियर हैं, मेरे घर में खेल का बैकग्राउंड नहीं रहा, बावजूद इसके उन्होंने मेरे लिए बहुक सैक्रिफाइज किया है। मेरी वाइफ ने मुझे बहुक सपोर्ट किया है। मेरे फिट रहने में मेरी वाइफ का बहुत बड़ा योगदान है, वो मेरे खाने का, मेरी डाइट का पूरा ध्यान रखती हैं।
सूर्या से जब उनकी पसंदीदा पारियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि “मुझे विपरीत परिस्थितियों में रन बनाने में अच्छा लगता है। मेरी कोशिश होती है कि मैं मैदान पर पूरी क्षमता के साथ खेल सकूं।”
इसे भी पढ़ें: IND Vs SL: सूर्या के तूफानी पारी में उड़ा श्रीलंका, 91 रनों से जीतकर टीम इंडिया ने किया सीरीज पर किया कब्जा
मैच के साथ सीरीज पर भी कब्जा
बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच को जीत कर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। इस जीत में सूर्यकुमार यादव ने अहम भूमिका निभाई। सूर्या के तूफानी शतक की बदौलत भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 228 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की टीम 16.4 ओवर में 137 पर ऑल आउट हो गई। जिससे भारत ये मुकाबला 91 रनों से जीत गया।
First Revealed: