‘कभी अर्श पर कभी फर्श पर…’; Arshdeep Singh ने दूसरे T20I में डाले 5 नो-बॉल, फैंस ने जमकर किया ट्रोल
Closing Updated:
India vs Sri Lanka, 2nd T20I: पुणे में चल रहे भारत-श्रीलंका दूसरे T20I मैच में श्रीलंका ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए स्कोरबोर्ड पर 206 रन टांग दिए।
India vs Sri Lanka, 2nd T20I: पुणे में चल रहे भारत-श्रीलंका दूसरे T20I मैच में श्रीलंका ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए स्कोरबोर्ड पर 206 रन टांग दिए। श्रीलंकन कप्तान दसुन शनका (Dasun Shanaka) ने 22 गेंदों पर 56 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को एक विशाल टोटल तक पहुंचने में मदद की। पहला मैच मिस करने के बाद दूसरे मुकाबले में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के लिए ये मैच बुरे सपने जैसा था।
अर्शदीप सिंह ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे मुकाबले में कुल 5 नो बॉल डाले। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अपने 2 ओवर के स्पेल में काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने दो ओवर में 18.5 की एकॉनमी से 37 रन लुटाए। सोशल मीडिया पर फैंस उनके इस प्रदर्शन से नाराज दिखे। हालांकि ज्यादातर फैंस ने उनका समर्थन किया और कहा कि ऐसा हर गेंदबाज के साथ होता है। एक यूजर ने लिखा, ‘कभी अर्श पर तो कभी फर्श पर।”
श्रीलंकन कप्तान दसुन शनका की शानदार पारी की बदौलत टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 206 रनों का स्कोर खड़ा किया। बता दें कि दसुन शनका का टी20 में भारत के खिलाफ रिकॉर्ड दमदार रहा है। पिछली 5 पारियों में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 205 की स्ट्राइक रेट से 255 रन बनाए हैं।
दसुन शनका की तूफानी पारी
बता दें कि 2010 के बाद पहली बार श्रीलंकन टीम टी20आई में भारत के खिलाफ 200 से ज्यादा रन बनाने में सफल रही है। दसुन शनका जब बल्लेबाजी के लिए आए थे तब उनकी टीम 110 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद श्रीलंकन कप्तान ने सारी जिम्मेदारी अपने ऊपर ली और तूफानी पारी खेलकर भारतीय गेंदबाजों को बैकफुट पर डाल दिया। दसुन शनका के अलावा ओपनर कुसल मेंडिस ने 31 गेंदों पर 52 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।